रायपुर/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नवा रायपुर, अटल नगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के अस्थायी परिसर का ई-उद्घाटन किया। यह संस्थान फोरेंसिक शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देगा और राज्य की अपराध जांच प्रणाली को आधुनिक बनाएगा।

इस मौके पर अमित शाह ने आई-हब छत्तीसगढ़ का भी शुभारंभ किया। यह प्लेटफॉर्म राज्य के युवाओं को स्टार्टअप संस्कृति, तकनीकी नवाचार और स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आई-हब के माध्यम से युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण, संसाधन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

गृह मंत्री ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के युवाओं को नई दिशा देंगी और राज्य को आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में सशक्त भागीदार बनाएंगी।
मुख्य बिंदु:
NFSU से फोरेंसिक शिक्षा और अपराध जांच में आएगी क्रांति
I-Hub से युवाओं को मिलेगा स्टार्टअप और इनोवेशन का प्लेटफॉर्म
केंद्रीय गृह मंत्री ने तकनीकी और नवाचार को बताया विकास का नया इंजन
छत्तीसगढ़ के लिए यह दौरा बना एक नई ऊर्जा का स्रोत – विकास, आत्मबल और प्रेरणा के साथ।