दिल्ली/केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मौके पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्रियों की मंथन बैठक आयोजित की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने राज्य की सहभागिता दर्ज कराई और कहा कि छत्तीसगढ़ का समग्र विकास सहकारिता के मजबूत ढांचे से ही संभव है।

मंत्री केदार कश्यप ने बैठक में बताया कि सहकारी ढांचे को मजबूत करने के लिए त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी की स्थापना, मानव संसाधन विकास, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सरकार के विजन को साझा किया।

छत्तीसगढ़ में सहकारिता के बढ़ते कदम
मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि प्रदेश में 500 नई बहुउद्देशीय पैक्स के गठन की कार्यवाही जारी है। 57 से ज्यादा नई दुग्ध समितियों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी 169 नई समितियों का गठन हुआ है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र खोलकर किसानों को बैंकिंग सुविधाएं घर के पास ही उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मंत्री ने भरोसा जताया कि विष्णुदेव साय सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ विजन को जमीनी हकीकत में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।