रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उप-राष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। उन्होंने पत्र में तर्क दिया है कि प्रदेश लगातार तीन लोकसभा चुनावों में बीजेपी को पूर्ण समर्थन देता रहा है, बावजूद इसके अब तक राज्य को कोई राष्ट्रीय स्तर की भूमिका नहीं दी गई।

दीपक बैज ने पत्र में लिखा कि वर्ष 2000 से अब तक छत्तीसगढ़ ने 11 में से औसतन 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी हैं। 2014, 2019 और 2024—तीनों आम चुनावों में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को व्यापक समर्थन दिया, लेकिन फिर भी छत्तीसगढ़ को केवल राज्यमंत्री स्तर का प्रतिनिधित्व मिला है।
पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ बीजेपी में कई योग्य नेता मौजूद हैं, जिन्हें देश के उप-राष्ट्रपति जैसे पद के लिए विचार किया जा सकता है। उन्होंने झारखंड, त्रिपुरा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों से पहले भी उप-राष्ट्रपति बनाए जा चुके हैं।
दीपक बैज ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ के नेताओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर उचित अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उप-राष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देकर प्रदेश को गौरव प्रदान किया जाए।