रायपुर/छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष में एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ने जा रही है। नवा रायपुर में निर्माणाधीन नवीन विधानसभा भवन का कार्य अंतिम चरण में है और इसे राज्योत्सव (1 नवम्बर) के अवसर पर जनता को समर्पित किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज भवन स्थल पर पहुँचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह विधानसभा भवन न केवल शासन का नया केंद्र होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक निर्माणशैली का प्रतीक भी बनेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्योत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है और उनके करकमलों से भवन का लोकार्पण प्रस्तावित है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सदन, अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के कक्ष, सचिवालय और सेंट्रल हॉल समेत तीन प्रमुख विंग का कार्य तेज़ी से चल रहा है। भवन की डिज़ाइन में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वास्तुकला और अत्याधुनिक सुविधाओं का सुंदर समन्वय किया गया है।
52 एकड़ में फैले इस भव्य परिसर में 200 विधायकों की बैठक क्षमता वाला सदन, 500 दर्शकों का ऑडिटोरियम, 700 वाहनों की पार्किंग और दो भव्य सरोवर विकसित किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इसे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक भव्यता का प्रतीक बताया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।