रायपुर/वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आकांक्षा सत्यवंशी ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश का गौरव बताते हुए सम्मानित किया।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा — “आपकी सफलता पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है। महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप अभियान में छत्तीसगढ़ की बेटी के शामिल होने से प्रदेशवासियों को लगा कि हम सब इस जीत का हिस्सा हैं।”
डॉ. आकांक्षा सत्यवंशी ने कहा कि “छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। यहीं की मिट्टी, यहां के लोग, शिक्षा और संस्कारों ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी है।”
मुख्यमंत्री साय ने आकांक्षा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि से छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी, खासकर बेटियों को प्रेरणा मिलेगी।

