नई दिल्ली/स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के राष्ट्रीय परिणामों में राज्य के तीन शहरों ने अलग-अलग श्रेणियों में देश के शीर्ष तीन स्थानों पर जगह बनाई है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विजेता निकायों को सम्मानित किया।

ये रहे छत्तीसगढ़ के स्वच्छता चैम्पियन
बिल्हा : 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर
बिलासपुर : 3 से 10 लाख जनसंख्या वर्ग में देश में दूसरा सबसे साफ शहर
कुम्हारी : 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा स्थान
इनके साथ ही राज्य के कुल 7 नगरीय निकायों को अलग-अलग श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार मिले।

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ को मिली इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विजेता नगरीय निकायों, उनके जनप्रतिनिधियों और सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा –“यह सम्मान प्रदेशवासियों की सहभागिता और स्वच्छता कर्मियों की सतत मेहनत का नतीजा है। छत्तीसगढ़ स्वच्छता के हर मानक पर देश में उदाहरण बन रहा है।”
पुरस्कार समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विजेता निकायों के महापौरों व अध्यक्षों के साथ मंच साझा किया और सम्मान ग्रहण किया।समारोह में केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे।