रायपुर/छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल डेका ने अमिताभ जैन को उनके सेवानिवृत्त होने पर उज्ज्वल भविष्य और सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने अमिताभ जैन को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अपनी सेवाकाल के दौरान प्रशासनिक जिम्मेदारियों का कुशल निर्वहन करते हुए राज्य के विकास में अहम योगदान दिया है।
मुलाकात के दौरान राजभवन परिसर में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण देखने को मिला।