रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का जड़ से खात्मा किया जाए। रायपुर में बीजापुर जिले के नियद नेल्ला नार योजना से जुड़े 96 युवाओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर शांति और विकास की राह पर बढ़ रहा है।

सीएम ने कहा कि ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से गांवों में बदलाव की शुरुआत हुई है, युवाओं को आत्मनिर्भरता और सम्मान मिला है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा और खेती को अपनाने की अपील की और कहा कि बस्तर की कला, संस्कृति और आत्मा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
युवाओं ने भी मुख्यमंत्री से खुलकर संवाद किया और कहा कि वे अब बस्तर को बदलने का माध्यम बनना चाहते हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।