रायपुर/राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक बार फिर पत्र लिखकर शहर की बढ़ती समस्याओं पर चिंता जताई है। सांसद ने अपने पत्र में आग्रह किया है कि सिंचाई कॉलोनी शांति नगर, कृषि उपज मंडी मैदान पंढरी तराई और भैसथान अग्रसेन चौक रायपुर जैसी शासकीय भूमि पर व्यावसायिक या आवासीय कॉम्प्लेक्स निर्माण करने के बजाय इन्हें ऑक्सीजोन, गार्डन और खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाए।

अग्रवाल ने लिखा है कि राजधानी में लगातार जनसंख्या और वाहनों की संख्या बढ़ने से सड़कें छोटी पड़ गई हैं। शहरवासी प्रदूषण और यातायात जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में नई-नई व्यावसायिक परियोजनाएं या आवासीय कॉम्प्लेक्स बनाना जनता के हित में नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि रायपुर की जनता का भी यही मत है कि इन शासकीय स्थानों पर हरियाली, ऑक्सीजोन और खेलकूद की सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए, ताकि लोगों को बेहतर वातावरण और स्वच्छ हवा मिल सके।