रायपुर/21 अप्रैल 2025… देश का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन…छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में चला ये ऑपरेशन 21 दिनों तक चला और खत्म हुआ 31 कुख्यात नक्सलियों के खात्मे के साथ।
सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की साझा कार्रवाई में PLGA बटालियन, CRC कंपनी और तेलंगाना स्टेट कमेटी जैसे बड़े नक्सली संगठनों को करारा झटका दिया गया।
बीजापुर में डीजीपी अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने इस कामयाबी की जानकारी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
इस ऑपरेशन की सफलता पर देश भर से प्रतिक्रियाएं आईं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर जवानों को बधाई दी और लिखा — “नक्सल मुक्त भारत के संकल्प को ऐतिहासिक सफलता मिली है। जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां आज तिरंगा लहरा रहा है।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी जवानों को सलाम किया और कहा — हम 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कर्रेगुट्टा पर मिली ये जीत सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का संकेत है।