रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यापारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पार्थिव शरीर को कंधा दिया उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना जताई और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया मुख्यमंत्री ने मिरानिया के नाम पर सड़क या चौक का नामकरण करने की बात कही।।
साय ने कहा कि यह कायराना आतंकी हमला देश की आत्मा पर चोट है धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास हुआ था, जिसे आतंकी विफल करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि देश एकजुट होकर इस हमले का करारा जवाब देगा और पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना होगा इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी सहित कई नेता और आम नागरिक उपस्थित रहे।।