GPM/छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को हेलीकॉप्टर से जीपीएम जिले के चुकतीपानी गांव पहुँचे। गांव में चौपाल लगाकर सीएम ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी।
इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को गांव में पेयजल संकट की गंभीर समस्या बताई। शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री साय ने मंच से ही PHE विभाग के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा,
“या तो ईमानदारी से काम करो या फिर सस्पेंड होने को तैयार रहो। ये सरकार का काम है, कोई मज़ाक नहीं। गेट आउट।”
मुख्यमंत्री का यह तेवर देखकर चौपाल में मौजूद अधिकारी और ग्रामीण भी चौंक गए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि जनसेवा में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्या है सुशासन तिहार?
छत्तीसगढ़ सरकार का यह विशेष अभियान आम लोगों तक सीधे पहुँचकर सरकारी योजनाओं का फीडबैक लेने और ज़मीनी स्तर पर समस्याएं समझने की एक पहल है।