रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सख्त निर्देशों पर अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव में अवैध शराब मिलने के मामलों में तीन सर्किल अधिकारियों को निलंबित किया गया है, जबकि छह वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।
बलौदाबाजार में 104 पेटी विदेशी शराब की जब्ती के बाद वृत्त प्रभारी मोतिन बंजारे को निलंबित किया गया। महासमुंद में बागबाहरा क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब जब्त होने पर प्रभारी मुकेश वर्मा पर गिरी गाज। राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र में फार्महाउस से 432 पेटी शराब मिलने पर अनिल कुमार सिंह को सस्पेंड किया गया है।
मुख्यमंत्री ने दोहराया है कि अवैध शराब पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी और किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि हर सूचना पर त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।