रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में जल संसाधन विभाग की बैठक में प्रदेश के सिंचाई ढांचे की गहन समीक्षा की। उन्होंने मौजूदा परियोजनाओं के रखरखाव, जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने, और अधूरी योजनाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नहरों में जल हानि रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों व अंडरग्राउंड पाइपलाइन व्यवस्था की कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता हेतु प्रस्ताव तैयार करने और क्रिटिकल विकासखण्डों में परियोजनाएं शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।