रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के बल्दाकछार गांव में शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई।उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं का फीडबैक लिया और कमार बस्ती का दौरा किया।
यहां बांस से समान बनाते देख मुख्यमंत्री साय ने कुलेश्वरी कमार के परिवार से बात की और उनके उत्पादों की सराहना की। उन्होंने शादी के लिए दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदा। कुल 600 रुपए का बिल बना, लेकिन मुख्यमंत्री ने खुश होकर 700 रुपए दिए। उनके इस सहज व्यवहार से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।