रायपुर/कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में हाल ही में चला सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान छत्तीसगढ़ में उग्रवाद के गढ़ को हिला गया है। सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया—जिनमें संगठन के ऊपरी स्तर के कैडर भी शामिल थे।
अब इस सैन्य जीत को स्थायी शांति में बदलने के मिशन पर हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय। आज वो बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित गलगम कैंप पहुंचेंगे—जहां वो जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
शाम को बीजापुर में सुरक्षा समीक्षा के साथ-साथ विकास कार्यों की भी समीक्षा बैठक होगी—शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार और रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर।सरकार साफ संदेश दे रही है—नक्सलवाद का जवाब सिर्फ बंदूक से नहीं, विकास से भी मिलेगा।।