रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणाएं अब जमीन पर उतरने लगी हैं। सुशासन तिहार 2025 के तहत दंतेवाड़ा के अति संवेदनशील ग्राम मुलेर में की गई घोषणाओं पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने उपस्वास्थ्य केंद्र, तीन सीसी सड़कों और डोम शेड के निर्माण के लिए 21.54 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है।
हाल ही में मुख्यमंत्री साय ने ग्राम मुलेर का औचक दौरा कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया था। स्वास्थ्य, सड़क और सामुदायिक सुविधाओं की मांगों पर उन्होंने मौके पर ही स्वीकृति दी और कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री की इस पहल से मुलेर में विकास कार्यों को नई गति मिली है और शासन की संवेदनशीलता का स्पष्ट संदेश सामने आया है।