सक्ति/छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सक्ती जिले के बंदोरा और करिगांव का अचानक दौरा किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सीधे बंदोरा गांव में उतरा, जिसके बाद वे करिगांव पहुंचे। वहां पीपल के पेड़ के नीचे ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई गई।
मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर ग्रामीणों से सीधे संवाद करते नजर आए। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव खुलकर रखे। इस दौरान गांव की महिलाओं ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया—हल्दी-चावल से तिलक लगाकर और आरती उतारकर।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं:
करिगांव में नया पंचायत भवन बनाया जाएगा।
सप्ताह में एक दिन पटवारी कार्यालय करिगांव में संचालित होगा।
गांव के प्राचीन देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
अवैध भूमि कब्जे की शिकायतों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए सोनाई बाई के घर पहुंचकर निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रशासनिक सक्रियता और सुशासन की गंभीरता का संकेत है।