रायपुर/अबूझमाड़ के घने जंगलों में चल रहे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा –
“हम शुरुआत से ही नक्सलियों से सरेंडर की अपील करते आए हैं, लेकिन अब अपील की जरूरत नहीं है। वक्त ठोस फैसला लेने का है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते तीन दिनों से सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं। उन्होंने जवानों के हौसले को सलाम करते हुए कहा –
“जवानों के साहस को नमन करते हैं। ऑपरेशन खत्म होने के बाद नक्सलियों की मौत के सही आंकड़े सामने आएंगे।”
सूत्रों के मुताबिक, अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की यह सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है। इस ऑपरेशन में अब तक कई मुठभेड़ें हो चुकी हैं, और कुछ टॉप कमांडरों के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल ऑपरेशन जारी है और जवानों की बहादुरी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अब सरकार और सुरक्षाबल, नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर हैं।