रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि रायपुर के दिनेश मिरानिया की हत्या अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। यह एक अमानवीय और कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ है। परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिल सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घृणित घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को सजा जरूर मिलेगी। कानून अपना काम करेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।