रायपुर/छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अहम बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि सरकार नक्सलियों के खात्मे को लेकर पूरी तरह गंभीर है और सुरक्षा बलों की हर स्तर पर समीक्षा की जा रही है।
“कल हुई समीक्षा बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा ये तो सतत प्रक्रिया है। समय-समय पर समीक्षा बैठक होती रहती है ताकि हम यह सुनिश्चित कर सकें कि रणनीति कारगर है और जवानों को हर संभव सहायता मिल रही है।”