रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बड़ा कदम
छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम फैसला लिया गया है। प्रदेश के 7000 से ज्यादा ऐसे स्कूल, जहां अब तक केवल एक ही शिक्षक पदस्थ थे, वहां अब अतिरिक्त शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है और आगामी शिक्षा सत्र से पहले युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
विशेष बात यह है कि इस प्रक्रिया के माध्यम से उन शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा जो वर्तमान में ‘अतिशेष’ श्रेणी में हैं यानी जिनकी आवश्यकता उनके वर्तमान विद्यालयों में नहीं है।
सरकार का दावा है कि इस कदम से न सिर्फ शिक्षकों का बेहतर वितरण होगा बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुसार, “हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है, और इस दिशा में यह एक मजबूत कदम है।”