रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार में प्रदेशवासियों को भूमि पंजीयन से जुड़े 10 क्रांतिकारी नवाचारों की सौगात दी है। अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण भी तुरंत होगा और लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
ऑफलाइन प्रक्रिया खत्म कर ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी गई है। आधार आधारित बायोमैट्रिक पहचान से फर्जी रजिस्ट्री रुकेगी। पारिवारिक बंटवारे पर पंजीयन शुल्क सिर्फ ₹500 होगा।
‘सुगम’ एप से दो लाख संपत्तियों की जियो टैगिंग भी की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, अब रजिस्ट्री और नामांतरण कुछ ही मिनटों में पूरे होंगे। हितग्राहियों ने बताया कि पहले जो काम हफ्तों में होता था, अब 15–20 मिनट में हो रहा है।
यह सुधार ई-गवर्नेंस की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।