रायपुर/छत्तीसगढ़ ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई पीएम आयुष्मान वय-वंदना योजना के क्रियान्वयन में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य अब देशभर में वय-वंदना कार्ड बनाने के मामले में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत अब तक 3 लाख 60 हजार से अधिक 70+ आयु वर्ग के नागरिकों को ये कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
राज्य ने राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार जैसे बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए वरिष्ठ नागरिकों की सेहत को प्राथमिकता में शामिल किया है। अक्टूबर 2024 से शुरू हुई इस योजना में नवंबर के बाद छत्तीसगढ़ ने तेजी से पंजीयन अभियान चलाया, जिसमें जिलों, सामाजिक संगठनों, वृद्धाश्रमों और आवासीय सोसायटियों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।
6 जिलों को “वय-मित्र” जिला घोषित किया गया है, जहां 60% से अधिक पात्र वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जोड़ लिया गया है। इन जिलों में अब विशेष स्वास्थ्य शिविर, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, टेली-मेडिसीन, मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग और आयुष पद्धति से इलाज जैसी सेवाएं दी जा रही हैं।
अगर आपके घर में कोई भी सदस्य 70 वर्ष या अधिक आयु का है, तो सरकारी अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय या 104 हेल्पलाइन के जरिए या आयुष्मान भारत ऐप से कार्ड बनवाना संभव है।