रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जापान और दक्षिण कोरिया के दस दिवसीय प्रवास पर रवाना हुए। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और विधायक पुरंदर मिश्रा।

मुख्यमंत्री ने रवाना होने से पहले कहा कि छत्तीसगढ़ नई औद्योगिक नीति के साथ तेजी से औद्योगिक विकास और निवेश का केंद्र बन रहा है। उन्हें विश्वास है कि यह प्रवास प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन के नए अवसर खोलेगा।
मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रदेश में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।