रायपुर/टोक्यो। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों जापान प्रवास पर हैं। शनिवार को उनके दौरे का तीसरा दिन रहा। राजधानी टोक्यो में सीएम ने बस्तर के युवा अविनाश तिवारी से मुलाकात की। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा कीं।

सीएम साय ने लिखा – “बस्तर के उज्ज्वल सितारे अविनाश तिवारी जी से टोक्यो प्रवास के दौरान मुलाक़ात हुई। तोकापाल, बस्तर के निवासी और नवोदय विद्यालय बारसूर, दंतेवाड़ा के पूर्व छात्र अविनाश आज जापान की प्रतिष्ठित Boyes & Moores International Company में Board of Director के पद पर कार्यरत हैं। यह मुलाकात मेरे लिए अत्यंत विशेष और गर्व से भरी रही। अविनाश जी ने बड़े उत्साह के साथ अपनी प्रेरक यात्रा साझा की और छत्तीसगढ़ में उद्योग निवेश को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश का यह सपूत आज विश्व पटल पर बस्तर के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहा है।
गौरतलब है कि सीएम साय के जापान दौरे के दूसरे दिन उन्होंने टोक्यो में एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो) के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी।