कांकेर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर के संबलपुर हाई स्कूल कराठी में आयोजित दो दिवसीय बुढालपेन करसाड़ और मांदरी महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बूढ़ादेव की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और महोत्सव को परंपरा व संस्कृति से जुड़ने का माध्यम बताया।
मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में सहभागिता की अपील की। इस दौरान भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल में गोंडवाना समाज भवन के लिए 25-25 लाख, 12 परगनों में शेड के लिए 10-10 लाख और 5 सर्कलों में शेड निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपए की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घर स्वीकृत हुए हैं और 3 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जा चुका है। साथ ही, महतारी वंदन, सुशासन तिहार, जनमन, होम स्टे जैसी योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने मावा मोदोल मंथन योजना की शुरुआत की, जिससे युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण मिलेगा। 1460 पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र खुल चुके हैं और हर पंचायत में यह सुविधा देने का लक्ष्य है।