रायपुर/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुचेंगे। इस दौरान वे राजधानी रायपुर समेत अन्य स्थानों पर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर अहम बैठकें भी करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शाह के दौरे को राज्य के लिए “सौभाग्यपूर्ण और विकासोन्मुखी” बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई बैठकें करेंगे। उनका यह दौरा राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।”