कांकेर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कांकेर जिले के ग्राम मांदरी पहुंचे, जहां उन्होंने चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं विस्तार से सुनीं और कई मामलों में त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पक्के मकानों की चाबियां सौंपी गईं। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से चर्चा कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई पुस्तक “नई दिशा” का विमोचन किया गया और इसे युवाओं को वितरित भी किया गया।
इस मौके पर ग्रामीणों की आवश्यकताओं के अनुरूप मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
कार्यक्रम में विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।