दिल्ली/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को खरीफ सीजन में किसानों की जरूरत को देखते हुए 50-50 हजार टन अतिरिक्त डीएपी और यूरिया खाद आबंटित करने की मंजूरी दी है।
यह निर्णय कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सांसदों द्वारा दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात के बाद लिया गया। चर्चा में राज्य के किसानों की रोपा-बियासी के समय बढ़ी खाद मांग को विस्तार से रखा गया।

कृषि मंत्री ने बताया कि जुलाई तक राज्य को यूरिया की 4.63 लाख MT और डीएपी की 1.61 लाख MT आपूर्ति हुई, जो निर्धारित प्लान से कम थी। अगस्त में इन उर्वरकों की मांग सबसे अधिक रहती है, इसलिए अतिरिक्त आवंटन जरूरी था।
खरीफ 2025 खाद भंडारण स्थिति
लक्ष्य: यूरिया 7.12 लाख MT, डीएपी 3.10 लाख MT, एमओपी 60 हजार MT
11 अगस्त तक भंडारण: यूरिया 6.72 लाख MT, डीएपी 2.14 लाख MT, एमओपी 80 हजार MT
वैकल्पिक उर्वरक: NPK और SSP का भंडारण लक्ष्य से अधिक, ताकि डीएपी की कमी पूरी की जा सके।
कृषि विभाग ने बताया कि अतिरिक्त आवंटन से किसानों को रोपा-बियासी के समय फसल की बढ़वार और बेहतर उत्पादन में मदद मिलेगी।
मुलाकात में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के साथ सांसद संतोष पांडेय, विजय बघेल, कमलेश जांगड़े, रूपकुमारी चौधरी, देवेंद्र बहादुर सिंह और छत्तीसगढ़ मार्कफेड की प्रबंध संचालक किरण कौशल मौजूद रहीं।