वाराणसी/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की 25वीं बैठक में सहभागिता की। यह महत्वपूर्ण बैठक भारत के सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक ठोस पहल रही, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की।

बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, परिवहन, आपदा प्रबंधन, और अवसंरचना विकास जैसे विविध और जनहितकारी विषयों पर गहन चर्चा हुई।