रायपुर-छत्तीसगढ़ ने वित्तीय वर्ष 2025 में औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, प्रोजेक्ट टूडे सर्वे द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार,राज्य में 218 नई परियोजनाओं में 1,63,749 करोड़ रूपए का निवेश आया है, जो देश के कुल निवेश का 3.71 प्रतिशत है,यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को देश के टॉप टेन निवेश वाले राज्यों में शामिल करती है,इस सफलता के पीछे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व और छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति 2024-30 का महत्वपूर्ण योगदान है, यहां यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में हुए निवेश को मिलाकर राज्य में अब तक 4.4 लाख करोड़ रूपए का औद्योगिक निवेश हुआ है,एक नवंबर 2024 से लागू नई औद्योगिक नीति 2024-30 ने छत्तीसगढ़ को निवेशकों के लिए एक आकर्षक राज्य बना दिया है,इस नीति में न्यूनतम शासन, अधिकतम प्रोत्साहन के सूत्र को अपनाया गया है,जिसके तहत सिंगल विंडो सिस्टम 2.0, ऑनलाइन आवेदन और त्वरित प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं शुरू की गई हैं,नीति में फार्मास्यूटिकल्स, आईटी,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ग्रीन हाइड्रोजन,सेमीकंडक्टर और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है,उद्योगों को 30-50 प्रतिशत सब्सिडी,5 से 12 साल तक कर छूट और ब्याज अनुदान जैसे प्रावधानों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है…
Trending
- जांजगीर में पायलट का प्रहार: बोले- बीजेपी ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं, 3 साल में होगा सूपड़ा साफ!
- सुशासन तिहार में सीएम का एक्शन अवतार: सब इंजीनियर को मंच से निकाला
- “टेंशन नहीं लेता, देता हूं: दिल्ली से लौटे अमरजीत भगत का बयान चर्चा में”
- मुलेर में शुरू हुए विकास कार्य: CM साय की घोषणाओं पर अमल शुरू
- ‘सवाल सेना पर नहीं, सरकार की नीति पर हैं’ — ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन पायलट का तीखा वार
- “शिक्षा पर साय सरकार का फोकस: 7000 स्कूलों को मिलेंगे और शिक्षक”
- “मां आखिर मां होती है… टाइगर से भिड़ी मादा भालू, बच्चे को बचाया”
- “फाइल से सीधे जेल? शराब घोटाले में अब EOW की गिनती 21 तक पहुंची”