रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली ‘वॉटर वुमन’ शिप्रा पाठक को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने शिप्रा पाठक को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
शिप्रा पाठक सिंदूर पौधरोपण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जानी जाती हैं। उनके नेतृत्व में चलाए जा रहे पौधरोपण अभियानों ने न सिर्फ हरियाली बढ़ाई है बल्कि आम लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिप्रा पाठक के प्रयास समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सरकार पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हर सकारात्मक प्रयास को पूरा सहयोग देती रहेगी।