वाराणसी/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ से सौजन्य भेंट की। यह भेंट आत्मीयता और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की, साथ ही शासन-प्रशासन के अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री साय ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में दोनों राज्यों की सहभागिता लगातार मजबूत हो रही है।