वाराणसी/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आस्था की नगरी काशी पहुंचे…जहां उन्होंने ‘काशी के कोतवाल’ माने जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की और कहा —
“बाबा भैरवनाथ की कृपा हमेशा छत्तीसगढ़ पर बनी रहे… यही मेरी कामना है।”

इसके बाद मुख्यमंत्री साय ने विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।गंगा किनारे बसे इस आध्यात्मिक स्थल पर उन्होंने राष्ट्र के कल्याण और छत्तीसगढ़ की उन्नति के लिए विशेष प्रार्थना की।

सीएम साय ने विश्वास जताया कि
“ईश्वर की कृपा से देश और प्रदेश में सुशासन, सेवा और विकास का मार्ग और मजबूत होगा।”
काशी के इस आध्यात्मिक प्रवास में मुख्यमंत्री की भक्ति भी झलक रही थी… और छत्तीसगढ़ के लिए उनका समर्पण भी।