रायपुर/राज्य सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के अधिकारी–कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य में डीए अब 55 प्रतिशत हो गया है, जो केंद्र के बराबर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को महंगाई के दबाव से राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। डीए में यह बढ़ोतरी राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को सीधे लाभ पहुंचाएगी। बताया गया है कि डीए वृद्धि के संबंध में वित्त विभाग जल्द ही विस्तृत आदेश/परिपत्र जारी करेगा। इसमें लागू होने की तिथि और वेतन बिलों में समायोजन से संबंधित दिशा-निर्देश शामिल होंगे।