रायपुर/छत्तीसगढ़ में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को लेकर कांग्रेस ने निगरानी समिति गठित की है। पार्टी ने घोषणा की है कि अब संसदीय क्षेत्रवार SIR की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसी सिलसिले में आज निगरानी समिति की बैठक हुई और उसके बाद रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई।
प्रेस वार्ता में समिति के संयोजक मोहन मरकाम ने कहा कि हर नागरिक को मतदान का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन मोदी सरकार के दबाव में चुनाव आयोग जनता का अधिकार छीनने का काम कर रहा है। उन्होंने बीजेपी पर मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग बीजेपी के वोटर नहीं हैं, उनके नाम सूची से हटाने की साज़िश रची जा रही है।
मरकाम ने आगे कहा कि “बीजेपी वोट चोरी कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। उनके कई बड़े नेता दिल्ली और बिहार दोनों जगह वोट डालते हैं।”
निष्पक्षता और समयावधि को लेकर उठाई मांग
कांग्रेस ने SIR प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि BLO को हर घर जाकर निष्पक्ष रूप से मतदाता सत्यापन करना चाहिए।
पार्टी ने यह भी कहा कि अभी धान कटाई का समय चल रहा है, ऐसे में SIR प्रक्रिया में जल्दबाजी न की जाए। कांग्रेस ने कम से कम तीन महीने का अतिरिक्त समय देने की मांग की है ताकि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न हो।

