रायपुर/राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस से बातचीत में बताया कि यह एक वेलकम मीटिंग थी, जिसमें सभी नए जिलाध्यक्षों को पारंपरिक गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक के दौरान परिचय सत्र रखा गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय और अपने-अपने जिले की संगठनात्मक स्थिति पर संक्षिप्त जानकारी साझा की। साथ ही आने वाले समय में संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर तक पकड़ बढ़ाने और जनता से जुड़ाव को और प्रभावी बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैज ने कहा कि नए जिलाध्यक्षों से बड़ी उम्मीदें हैं और संगठन उनके साथ मिलकर प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करेगा।

