रायपुर/कांग्रेस के चक्काजाम प्रदर्शन को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता से नहीं, सिर्फ अपराधियों से सरोकार है।
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा—
“कांग्रेस का जनहित से लेना-देना नहीं है, हर बार वह अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी दिखती है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार भ्रम और झूठ फैलाने की राजनीति कर रही है, लेकिन अब जनता सब समझने लगी है।
“कांग्रेस झूठ फैलाना बंद नहीं कर रही, लेकिन हर बार बेनकाब होती जा रही है।”
लखमा पर भी बोले डिप्टी सीएम
कवासी लखमा की गिरफ्तारी और उसके बाद कांग्रेस के आंदोलनों को लेकर भी डिप्टी सीएम ने कटाक्ष किया।
“कवासी लखमा को कांग्रेस ने बलि का बकरा बना दिया। असली खेल पार्टी के भीतर का है, लेकिन ज़िम्मेदारी एक नेता पर डाल दी गई।”