रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला हुआ है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर करारा तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस के भीतर पद और कुर्सी की ऐसी दौड़ मची है कि जनता की समस्याएं उनके एजेंडे से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं।”
अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में आजकल संगठन नहीं, केवल “स्वार्थ” की राजनीति हावी है। नेताओं के बीच कुर्सी हथियाने की होड़ लगी हुई है, जिससे पार्टी का असली चेहरा उजागर हो रहा है।
पद और प्रतिष्ठा के लिए कांग्रेस नेता एक-दूसरे को नीचे गिराने में जुटे हैं। न जनता की चिंता, न राज्य के भविष्य की सोच—बस कुर्सी चाहिए!”