एंकर-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दरभंगा की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
किरण सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार देश की साख को बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। दुनिया के किसी भी देश में इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाता। सिर्फ राजनीतिक विरोध के चलते इस तरह के शब्दों का चयन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी पिछड़े वर्ग से आते हैं और कांग्रेस बार-बार उनकी जाति व पृष्ठभूमि को निशाना बनाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा सिर्फ कांग्रेस ही बोल सकती है और यही उन्होंने करके दिखाया है।