रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया गया और मौन समर्थन दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अब ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।
अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस शासन में सुनियोजित तरीके से आदिवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया गया उपमुख्यमंत्री साव ने दावा किया कि उस दौर में न तो प्रशासन ने ऐसे मामलों पर सख्ती दिखाई और न ही राजनीतिक नेतृत्व ने रोकथाम की कोई मंशा दिखाई।
“कांग्रेस ने आदिवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। धर्मांतरण को खुली छूट दी गई थी। अब जब हमारी सरकार आई है, हम ऐसे हर प्रयास को रोकेंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”