रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन सृजन और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली में कल एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल करेंगे।
बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान AICC के पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बैठक में जिलाध्यक्षों के चयन और संगठन को मजबूत बनाने के तरीकों पर विस्तृत मंथन होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पहले ही संकेत दे चुके हैं कि जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा इसी महीने की जाएगी।
बताया जा रहा है कि AICC के पर्यवेक्षकों ने पहले ही अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा उसके बाद जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाएगा।
इस बार कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिले में AICC पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। उन्होंने दावेदारों और स्थानीय नेताओं से चर्चा कर 6-6 नामों का पैनल तैयार किया, जिसकी समीक्षा अब शीर्ष नेतृत्व करेगा।
कांग्रेस का यह प्रयास संगठन को पुनर्गठित करने और आगामी चुनावी रणनीति को गति देने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं और पर्यवेक्षकों के बीच वन-टू-वन चर्चा से एक सुनियोजित और सर्वसम्मति आधारित चयन प्रक्रिया की उम्मीद जताई जा रही है।

