रायपुर/छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाज़ी एक बार फिर तेज हो गई है। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। अग्रवाल ने कहा कि आज कांग्रेस ऐसी पार्टी बन गई है, जिसे बाकी दल भी अपने साथ जोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस में जाते हैं, वे कुछ ही समय में उसे छोड़कर फिर वापस लौट आते हैं।
बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस अब ‘अछूत पार्टी’ बन चुकी है और उसकी नीतियों से खुद उसके नेता और कार्यकर्ता नाराज़ हैं। उन्होंने दावा किया कि ऐसी पार्टी का कोई भविष्य नहीं बचा है और आने वाले चुनाव में जनता इसे पूरी तरह नकार देगी।
सांसद ने आगे कहा कि भाजपा लगातार जनता के मुद्दों पर काम कर रही है, वहीं कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने और गुटबाजी में उलझी हुई है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि आखिर किस आधार पर वे जनता से समर्थन मांग रहे हैं, जब उनके पास न तो ठोस योजना है और न ही एकजुटता।