रायपुर/कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज रायपुर में प्रेस वार्ता कर आगामी 7 जुलाई को होने वाली किसान-जवान-संविधान सभा को लेकर तैयारियों की जानकारी दी।
दीपक बैज ने बताया कि इस सभा का आयोजन रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में किया जाएगा, जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसानों, जवानों और आम जनता को संबोधित करेंगे।
बैज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार किसानों, जवानों और संविधान पर प्रहार कर रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी इस सभा के ज़रिये एक नया बिगुल फूंकने जा रही है।
उन्होंने दावा किया कि किसान-जवान-संविधान सभा में 25 हज़ार से अधिक किसान, जवान और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभा के माध्यम से मोदी सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखा जाएगा।
दीपक बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों के लिए खाद-बीज की कमी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार आम लोगों पर लगातार प्रहार कर रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर जनता की आवाज़ उठाएगी।