रायपुर/छत्तीसगढ़ में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि पार्टी इस फैसले के विरोध में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगी। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार ने प्रदेशभर में 10463 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है, जो शिक्षा विरोधी कदम है।
आंदोलन की रूपरेखा इस प्रकार है:
5, 6 और 7 जून को प्रदेश के सभी ज़िलों में कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे और सरकार के फैसले का विरोध दर्ज कराएंगे।
9, 10 और 11 जून को ब्लॉक स्तर पर बीईओ (BEO) कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
इसके बाद डीईओ (DEO) कार्यालयों का घेराव किया जाएगा, जिसके लिए सभी ज़िलों में 3 से 5 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली जाएगी।
इन यात्राओं में पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। पार्टी का कहना है कि स्कूल बंदी का यह फैसला खास तौर पर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में बच्चों की पढ़ाई पर असर डालेगा। कांग्रेस इसे छात्रों के अधिकारों पर हमला बता रही है।