रायपुर/छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर गंभीर और तनावपूर्ण स्थिति सामने आई है। इस पूरे मामले पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज के बड़े हिस्से में इसे लेकर गहरी नाराजगी है।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भ्रमित कर लोगों का धर्मांतरण कराया जाता है, जिससे समाज का व्यक्ति अचानक अपनी परंपरा और समुदाय से अलग हो जाता है। यही स्थिति पहले भी कांकेर के आमाबेड़ा क्षेत्र में देखने को मिली थी, जिसके चलते हालात काफी गंभीर और संघर्षपूर्ण हो गए थे।
उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचना बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में समाज में टकराव की स्थिति न बने। विजय शर्मा ने बताया कि कांकेर जिले में फिलहाल हालात सामान्य हैं, लेकिन स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
गृह मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि इस पूरे प्रकरण के दौरान समाज में बड़ा आक्रोश देखने को मिला, जिसे शांत करने के लिए प्रशासन और पुलिस को सतर्कता के साथ काम करना पड़ा।
फिलहाल प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

