बिलासपुर/बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज बिलासपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर में है।” इसी को लेकर वे छत्तीसगढ़ में जल्द पदयात्रा करेंगे और जशपुर में कथा करेंगे। उन्होंने कहा कि “जशपुर में एशिया का सबसे बड़ा चर्च है, उसी के सामने कथा होगी।”
शास्त्री ने बताया कि 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक भी पदयात्रा करेंगे।छत्तीसगढ़ को “प्रभु श्रीराम का ननिहाल” बताते हुए उन्होंने प्रदेश की सराहना की। बस्तर में माओवाद के खिलाफ अभियान को लेकर सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया।