जांजगीर-चांपा/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनसंपर्क और सहज व्यवहार के कई किस्से लोगों की जुबान पर रहते हैं, लेकिन आज जांजगीर-चांपा जिले में एक ऐसा भावुक क्षण सामने आया जिसने सबका दिल छू लिया। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जैसे ही पहुंचे, ग्राम भणेसर के किसान योगेंद्र पांडेय अपनी तीन वर्षीय बेटी सृष्टि को लेकर उनसे मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बच्ची पर नजर पड़ते ही मुस्कराकर उसे अपनी गोद में उठा लिया और स्नेह से दुलार किया।
मुख्यमंत्री के इस आत्मीय व्यवहार से सिर्फ बच्ची ही नहीं, पूरा वातावरण अपनत्व से भर गया। सृष्टि की मासूम आंखों में चमक और पिता की आंखों में आभार का भाव, उस पल को अविस्मरणीय बना गया। किसान योगेंद्र पांडेय भावुक होकर बोले –
“मुख्यमंत्री जी ने जब मेरी बेटी को गोद में उठाया, तो लगा जैसे कोई सपना सच हो गया। यह पल हमारी पूरी ज़िंदगी का सबसे अनमोल क्षण रहेगा।”
सुश्री सृष्टि इस समय नर्सरी की छात्रा हैं और अपने दादा-दादी, माता-पिता के साथ एक सामान्य किसान परिवार में रहती हैं। मुख्यमंत्री के साथ उनका यह स्नेहमय क्षण अब सिर्फ तस्वीरों तक नहीं रहेगा, बल्कि उस परिवार की स्मृतियों में एक सुनहरी लकीर की तरह हमेशा दर्ज रहेगा।