रायपुर/छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) के अध्यक्ष और बीजेपी नेता भूपेंद्र सवन्नी पर वेंडर्स ने 3% कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब मामला मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंच गया है, जहां से जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
क्रेडा से जुड़े वेंडर्स ने भूपेंद्र सवन्नी पर आरोप लगाया है कि वह अपने निजी सहायक वैभव दुबे के जरिए कमीशन की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सहित कई अन्य वेंडर्स ने आरोप लगाया है कि पूरे काम होने के बाद भी भुगतान से पहले 3% कमीशन मांगा जा रहा है।
वेंडर्स का कहना है कि जो कमीशन देने को तैयार नहीं होते, उन्हें ब्लैक लिस्ट करने और नोटिस भेजने की धमकी दी जाती है। शिकायत में कहा गया है कि यह सब भूपेंद्र सवन्नी के निर्देश पर हो रहा है।
शिकायत प्रधानमंत्री तक पहुंची:
वेंडर्स ने यह शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष नेताओं तक पहुंचाई है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने गोपनीय जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
CM सचिवालय का ऐक्शन:
शिकायत वायरल होते ही मुख्यमंत्री सचिवालय ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। अधिकारियों को कहा गया है कि तथ्यों की पुष्टि कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।